PAK की हालत पस्त! जस्टिस काटजू का तंज- लगता है ये लोग रोज पांच बार की नमाज नहीं पढ़ते, तभी अल्लाह खफा है
Pakistan Economic Crisis: जस्टिस मार्कण्डेय काटजू देश की सबसे बड़ी अदालत यानी कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (Press Council of India) के पूर्व चेयरमैन हैं।
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के मौजूदा संकट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) के पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ये लोग लगता है कि रोज नमाज नहीं पढ़ते हैं, तभी अल्ला इन लोगों से खफा है।
दरअसल, यह बात उन्होंने 25 जनवरी, 2023 को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर के जरिए कही। उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान में बिजली नदारद, गैस नदारद, मोबाइल का सिग्नल नदारद और नौकरी नदारद। लगता है कि ये लोग रोज पांच बार की नमाज नहीं पढ़ते, तभी अल्लाह इनसे खफा है।"
Markandey Katju on Pakistan Crisis
तस्वीर साभार : Twitter
दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मौजूदा समय में बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई की मार के बीच मुल्क चूक की कगार पर खड़ा है, जबकि विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। पाक का विदेशी विनिमय भंडार कम होकर चार अरब डॉलर रह गया है, जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक को आवश्यक वस्तुओं के आयात को भी कम करना पड़ा है।
वहीं, नेशनल ग्रिड में गड़बड़ी के चलते मुल्क भर में बिजली गुल हो गई थी और इस कारण लाखों लोगों को हुई परेशानी हुई थी। मंगलवार को इस मसले पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश से माफी मांगी। उन्होंने पिछले करीब चार महीने में सोमवार को हुई इस तरह की दूसरी घटना की जिम्मेदारी तय करने का संकल्प लिया। पाकिस्तान में बिजली आपूर्ति लगभग बहाल कर दी गई है, हालांकि मंगलवार को भी देश के कुछ हिस्सों में बिजली नहीं रही।
उधर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने दावा किया था कि मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया।
जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अपनी निजी इच्छाओं और सनक के चलते पाकिस्तान को संकट में धकेलने का काम किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited