PAK की हालत पस्त! जस्टिस काटजू का तंज- लगता है ये लोग रोज पांच बार की नमाज नहीं पढ़ते, तभी अल्लाह खफा है

Pakistan Economic Crisis: जस्टिस मार्कण्डेय काटजू देश की सबसे बड़ी अदालत यानी कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (Press Council of India) के पूर्व चेयरमैन हैं।

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के मौजूदा संकट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) के पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ये लोग लगता है कि रोज नमाज नहीं पढ़ते हैं, तभी अल्ला इन लोगों से खफा है।

दरअसल, यह बात उन्होंने 25 जनवरी, 2023 को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर के जरिए कही। उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान में बिजली नदारद, गैस नदारद, मोबाइल का सिग्नल नदारद और नौकरी नदारद। लगता है कि ये लोग रोज पांच बार की नमाज नहीं पढ़ते, तभी अल्लाह इनसे खफा है।"

Markandey Katju on Pakistan Crisis

तस्वीर साभार : Twitter
End Of Feed