4 टुकड़ों में टूट जाएगा पाकिस्तान? न खाने का है सामान और न ही कोई दे रहा कर्ज

Pakistan में इस वक्त जो हालात हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान कभी भी मिट सकता है। पाकिस्तान इस वक्त बेहद बदतर हालात में पहुंच चुका है। मंत्री तक मान चुके हैं कि पाकिस्तान का दिवाला निकल चुका है। हाल ये है कि लोग खाने के लिए मोहताज हो चुके हैं। पहले से ही पाकिस्तान के कई इलाकों में विद्रोह की आग सुलग रही है।

Pakistan में इस वक्त जो हालात हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान कभी भी मिट सकता है। पाकिस्तान इस वक्त बेहद बदतर हालात में पहुंच चुका है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तो खुद मान चुके हैं कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है। पाकिस्तान में इस वक्त वहां की अवाम के पास रोटी के लाले पड़े हैं। लोग सरकार से भी खफा दिख रहे हैं। पाकिस्तान के कई प्रांतों में पहले से ही विरोध की चिंगारी भड़क रही है। ऐसे में अगर पाकिस्तान टूट जाए तो हैरानी नहीं होगी।

कर्ज में डूब चुके पाकिस्तान को कोई और कर्ज देने को तैयार नहीं है, यहां तक की IMF ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं। पाकिस्तान के खात्मे के दिन करीब आ रहे हैं, उस पर लगातार चौतरफा हमले हो रहे हैं।

End Of Feed