Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नहीं खत्म होगा राजनीतिक संकट! चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत के आसार नहीं

Pakistan Election 2024: इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सबसे ज्यादा संख्या में जीतकर सामने आए हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है।

नवाज शरीफ

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद मतगणना अब तक जारी है। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। हालांकि, अभी तक सामने आए चुनाव परिणामों से यह तो स्पष्ट हो गया है मुल्क में फिलहाल राजनीतिक स्थिरता और सियासी संकट टलने वाला नहीं है। दरअसल, चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।

नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed