Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नहीं खत्म होगा राजनीतिक संकट! चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत के आसार नहीं
Pakistan Election 2024: इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सबसे ज्यादा संख्या में जीतकर सामने आए हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है।
नवाज शरीफ
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद मतगणना अब तक जारी है। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। हालांकि, अभी तक सामने आए चुनाव परिणामों से यह तो स्पष्ट हो गया है मुल्क में फिलहाल राजनीतिक स्थिरता और सियासी संकट टलने वाला नहीं है। दरअसल, चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।
नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं।
नई सरकार बनाने के लिए चाहिए 133 सीट
पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी। अब तक सामने आए परिणामों में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सबसे ज्यादा संख्या में जीतकर सामने आए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं। वहीं,
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है।
किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार
निर्दलीय उम्मीदवार भले ही खान की पार्टी के समर्थन से चुने गए हैं लेकिन वे किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं, जिसके कारण अस्थिरता की आशंका है।
पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने शुक्रवार शाम को घोषणा की थी कि वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श शुरू कर रहे हैं, लेकिन भविष्य की रूपरेखा सामने आने में कई दिन लग सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited