होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pakistan: इमरान खान को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने खारिज किया पूर्व प्रधानमंत्री का नामांकन पत्र

Pakistan News: इमरान खान अप्रैल 2022 में संसदीय अविश्वास मत में अपदस्थ होने के बाद से राजनीतिक संकट के केंद्र में हैं। अयोग्य घोषित होने के बाद भी इमरान खान ने पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया था।

Imran KhanImran KhanImran Khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पुष्टि की है कि उसने इमरान खान के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया है। बता दें, पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं। ऐसे में इमरान खान ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र मियांवाली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली के एनए-89 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया था। पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से पीटीआई नेता उमर बोडला ने यह नामांकन दाखिल किया था।

अयोग्य घोषित किए गए थे इमरान खान

बता दें, इमरान खान अप्रैल 2022 में संसदीय अविश्वास मत में अपदस्थ होने के बाद से राजनीतिक संकट के केंद्र में हैं। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में उनके 2018-22 के कार्यकाल के दौरान राज्य के उपहार बेचने का दोषी पाए जाने के बाद 5 अगस्त को तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें अयोग्य घोषित करते हुए पांच साल तक चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इमरान खान इस सजा को पलटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया, जिसके बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

End Of Feed