Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान के चुनाव परिणाम में क्यों हो रही देरी? शहबाज के नाक में दम कर सकते हैं इमरान खान, पाकिस्तान चुनावी नतीजों में इमरान खान को खुशखबरी

Pakistan Election Results 2024 (पाकिस्तान चुनाव 2024): पाकिस्तान के किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब अब से थोड़ी देर में मिल जाएगा। PML-N के नवाज शरीफ को मनसेहरा सीट से हार नसीब हुई है। 10 घंटे की देरी से चुनाव परिणामों की घोषणा होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चुनावी नतीजों में इमरान खान को खुशखबरी मिलती दिख रही है।

इमरान खान बनाम शहबाज शरीफ।

Pakistan Elections Result: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन सेवा बंद होने के आरोपों के बीच हुए मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार देर रात चुनावों के नतीजों की घोषणा करनी शुरू की। सबसे बड़ी खबर तो ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं।
संबंधित खबरें

पाकिस्तान चुनाव परिणाम 2024: आखिर चुनावी नतीजों में क्यों हो रही देरी?

संबंधित खबरें
पाकिस्तान की इंटीरियर मिनिस्ट्री का कहना है कि कम्युनिकेशन की कमी की वजह से रिजल्ट में देर से आ रहे हैं। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में शुरुआती नतीजे घोषित किए। उन्होंने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार समीउल्लाह खान ने 18,000 से अधिक मत हासिल करके खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा की पीके -76 सीट पर जीत हासिल की।
संबंधित खबरें
End Of Feed