Pakistan Election:पाकिस्तान में फिर किंगमेकर बनेगी सेना! शुरू हुआ सैन्य दखल, नवाज शरीफ ने पेश किया 'गठबंधन सरकार' का दावा

Pakistan Election Results: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) द्वारा रविवार तक घोषित परिणामों के अनुसार कुल 265 नेशनल असेंबली सीटों में से पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटें हासिल कीं। इसके बाद पीएमएल-एन को 75, पीपीपी को 54, एमक्यूएम को 17 और अन्य छोटी पार्टियों ने 17 सीटें जीतीं।

पाकिस्तान चुनाव

Pakistan Election Results: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे ताकतवर होकर उभरी है। हालांकि, इमरान खान की पार्टी ने अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था और उम्मीदवारों को बाहर से समर्थन दिया था। आम चुनावों में करीब ऐसे 101 निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। इसके बावजूद इमरान खान और उनकी पार्टी का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
आम चुनावों के नतीजों से साफ है कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरिता बरकरार रहने वाली है। यहां कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़े 133 को नहीं छू सकी है। ऐसे में चुनाव के बाद एक बार फिर सैन्य दखल शुरू हो गई है। चुनावी नतीजों से साफ हो गया है कि सेना यहां किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली है और वही पर्दे के पीछे रहकर सरकार चलाएगी।

बनेगी गठबंधन वाली सरकार!

पाकिस्तान में खंडित जनादेश के बाद गठबंधन की सरकार की चर्चा तेज हो गई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तीन बार के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने गतिरोध समाप्त करने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों के समक्ष भागीदारी वाली गठबंधन सरकार का विचार पेश किया है। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ने भविष्य की कार्रवाई के संबंध में विचार-विमर्श को लेकर लाहौर के जाति उमरा में पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि पीएमएल-एन ने केंद्र में संघीय सरकार बनाने के लिए अपने पूर्व सहयोगियों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, केवल पीएमएल-एन के समर्थन से (संघीय) सरकार बनाने की संभावना है। यह एक भागीदारी वाली गठबंधन सरकार होगी। बता दें, 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के पास 75 सीटें हैं जो तकनीकी रूप से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
End Of Feed