Pakistan Election Result: इमरान को बढ़त पर सरकार बना ले जाएंगे नवाज शरीफ, जानिए पाक में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें
Pakistan Election Result: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने के लिए शुक्रवार को अपील की है।
पाकिस्तान में नवाज शरीफ बना लेंगे सरकार (फोटो- MuhammadNawazSharifMNS)
Pakistan Election Result: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतगणना भले ही गुरुवार की शुरू हो गई थी, लेकिन फाइनल रिजल्ट अभी तक नहीं आ पाया है। अभी तक के परिणामों के अनुसार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थित उम्मीदवार आगे हैं, हालांकि नवाज शरीफ ने गठबंधन की बात कहकर साफ कर दिया है कि वो सरकार बना ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Pakistan Election Result 2024: जीत कर भी हार जाएंगे इमरान खान? नवाज शरीफ ने चल दिया बड़ा दांव!
नवाज शरीफ की योजना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने के लिए शुक्रवार को अपील की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के लाहौर स्थित केंद्रीय सचिवालय में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए शरीफ (74) ने कहा कि उनकी पार्टी खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है। शरीफ ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करना चाहते हैं। शरीफ ने घोषणा की कि उन्होंने अपने छोटे भाई और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को गठबंधन सरकार के गठन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के आसिफ अली जरदारी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख फजलुर रहमान और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क करने का काम सौंपा है।
इमरान के हिस्से कितनी सीटें
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने अब तक 224 सीट के घोषित परिणाम में से 92 सीट जीतकर सबको हैरान कर दिया। पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने पीपीपी और पीएमएल-एन के साथ गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी अपने दम पर संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है। गौहर खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी नेशनल असेंबली की 150 सीट जीत रही है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीट हासिल करने में सक्षम होगी।
169 सीट पर सरकार
देश में नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी। एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कौन हैं भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
इस्लामाबाद में आधी रात सुरक्षाबलों का टूटा इमरान समर्थकों पर कहर, डी-चौक से भागे हजारों प्रदर्शनकारी
चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत ने उठाए सवाल तो भड़का बांग्लादेश, देने लगा नसीहतें, जानिए क्या-क्या कहा
इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ लागू, बाइडन ने निभाई अहम भूमिका, बेरूत में जश्न
रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन पर एक साथ दागे 188 Drone; मची तबाही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited