Pakistan Election Result: इमरान को बढ़त पर सरकार बना ले जाएंगे नवाज शरीफ, जानिए पाक में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

Pakistan Election Result: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने के लिए शुक्रवार को अपील की है।

पाकिस्तान में नवाज शरीफ बना लेंगे सरकार (फोटो- MuhammadNawazSharifMNS)

Pakistan Election Result: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतगणना भले ही गुरुवार की शुरू हो गई थी, लेकिन फाइनल रिजल्ट अभी तक नहीं आ पाया है। अभी तक के परिणामों के अनुसार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थित उम्मीदवार आगे हैं, हालांकि नवाज शरीफ ने गठबंधन की बात कहकर साफ कर दिया है कि वो सरकार बना ले जाएंगे।

नवाज शरीफ की योजना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने के लिए शुक्रवार को अपील की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के लाहौर स्थित केंद्रीय सचिवालय में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए शरीफ (74) ने कहा कि उनकी पार्टी खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है। शरीफ ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करना चाहते हैं। शरीफ ने घोषणा की कि उन्होंने अपने छोटे भाई और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को गठबंधन सरकार के गठन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के आसिफ अली जरदारी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख फजलुर रहमान और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क करने का काम सौंपा है।
End Of Feed