Pakistan Election Result 2024: जीत कर भी हार जाएंगे इमरान खान? नवाज शरीफ ने चल दिया बड़ा दांव!

Pakistan Election Result 2024: नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज PML-N 23 सीटों पर जीत चुकी है और कई सीटों पर आगे है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने भी जीत का दावा किया है।

pakistan election result (2)

पाकिस्तान चुनाव परिणाम में इमरान खान समर्थित उम्मीदवार आगे (फोटो- ImranKhanOfficial)

Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव में इमरान खान समर्थित उम्मीदवार जीतते दिख रहे हैं। अभी तक के परिणाम के अनुसार इमरान खान के उम्मीदवार 28 सीट जीत चुके हैं और दर्जनों पर आगे हैं। जबकि नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के हिस्से 23 सीट आई है। नवाज शरीफ की पार्टी भी कई सीटों पर आगे हैं। हालांकि अबतक पूरे नतीजे आ जाने चाहिए, लेकिन इसमें देरी हो रही है। चुनावी नतीजों में देरी के कारण कई सवाल उठ रहे हैं। नवाज शरीफ निर्दलीय के संपर्क में भी हैं।

जेल में बैठकर इमरान ने कर दिया खेला

इस चुनाव में इमरान खान की पार्टी चुनावी मैदान में नहीं थी। इमरान खान और उनकी पार्टी के कई बड़े नेता जेल में हैं, कई मुकदमों में फंसे हैं। कई ने तो चुनाव से ही दूरी बना ली थी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी की चुनाव चिह्न ही फ्रिज हो रखा है। इस चुनाव में इमरान खान के उम्मीदवार कमाल कर रहे हैं। इमरान खान की पार्टी का दावा है कि वो 150 सीटों पर जीत प्रपत्र 45 के अनुसार जीत चुकी है।

नवाज की पार्टी का हाल

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज PML-N 23 सीटों पर जीत चुकी है और कई सीटों पर आगे है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने भी जीत का दावा किया है। जिन बड़े नेताओं ने जीत हासिल कर ली है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ, उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ, शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहजाद और शरीफ की बेटी मरियम नवाज शामिल हैं।

जीत कर भी हार जाएंगे इमरान खान?

इमरान खान भले ही बढ़त बनाए हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनके साथ खेला हो सकता है। दरअसल इमरान खान के सारे उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जो किसी भी पार्टी को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। ऐसे में नवाज शरीफ निर्दलीय से संपर्क साधने में जुट गए हैं। पीएमएल-एन नेता इशाक डार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में विजयी होने वाले निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने शुक्रवार को जियो न्यूज से कहा कि निर्दलीयों ने हमसे संपर्क किया है और वे संविधान के मुताबिक अगले 72 घंटे में किसी पार्टी में शामिल होंगे। डार ने कहा कि पीएमएल-एन किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती । उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं जो उनकी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। यदि निर्दलीय किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए तो वे आरक्षित सीटें गंवा देंगे। पाकिस्तान की सबसे ताकतवर शक्ति सेना भी नवाज शरीफ के साथ है। ऐसे में इमरान खान जीत के बाद भी हार सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited