पाकिस्तान चुनाव के नतीजे घोषित, क्या सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी हार जाएंगे इमरान?

Pakistan Elections 2024: पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय का रुख करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा में असामान्य देरी के कारण कई दलों ने देश भर में हंगामा और विरोध-प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान चुनाव परिणाम घोषित

Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में धीमी मतगणना के बाद परिणाम सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने रविवार को चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित किए। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 75 सीट जीतकर तकनीकी रूप से संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

संबंधित खबरें

इसके अलावा बिलावल जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 54 सीट मिलीं हैं, जबकि विभाजन के दौरान भारत से आए उर्दू भाषी लोगों की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को 17 सीट मिलीं हैं। बाकी 12 सीटों पर अन्य छोटे दलों ने जीत हासिल की। बता दें, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने लड़ी गईं 265 सीट में से 264 सीट के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

संबंधित खबरें

सरकार बनाने के लिए 133 सीटों की जरूरत

संबंधित खबरें
End Of Feed