Pakistan: शिरीन मजारी की बेटी को किसने किया किडनैप? पूर्व मंत्री ने पुलिस पर लगाया आरोप

Former Pakistan minister Shireen Mazari News: पाकिस्तान की पूर्व मंत्री और इमरान खान की पुरानी सहयोगी शिरीन मजारी ने पुलिस पर अपनी बेटी का बिना वारंट के रातोंरात 'अपहरण' करने का आरोप लगाया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीटीआई नेता मजारी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सामने का दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आए।

पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान ज़ैनब मजारी-हाज़िर गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की पूर्व नेता और इमरान सरकार में मंत्री रही शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों और सादे कपड़े पहने लोगों ने उनकी बेटी इमान ज़ैनब मजारी-हाज़िर का 'अपहरण' कर लिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को रात भर उसके घर पर छापेमारी की गई। घटना की कड़ी निंदा करते हुए मजारी ने इसे 'अपहरण' और 'राज्य फासीवाद' का कृत्य करार दिया।
संबंधित खबरें

दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए पुलिसकर्मी

संबंधित खबरें
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीटीआई नेता मजारी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सामने का दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आए। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा कि रात भर की कार्रवाई के दौरान, पुलिसकर्मियों ने न केवल उनकी बेटी को 'गिरफ्तार' किया, बल्कि सुरक्षा कैमरे, इमान का लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed