Pakistan: लालच में गई कुर्सी... इमरान खान को EC ने किया अयोग्य घोषित; भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

Pakistan: तोशाखाना मामले में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) दोषी पाए गए हैं। उन पर करोड़ों की हेराफेरी का लगा आरोप अब सिद्ध हो गया है। चुनाव आयोग के फैसले में कहा गया है कि इमरान खान भ्रष्टाचार के मामले में शामिल थे, इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया जा रहा है।

इमरान खान पर लगा संपत्ति छुपाने का आरोप (फोटो- AP)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित कर दिया है। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अन्य राष्ट्रों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहारों को अवैध रूप से बेचा है।

पीटीआई ने क्या कहा

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को "भ्रष्ट आचरण" का दोषी पाया और उन्हें संसद सदस्य होने से अयोग्य घोषित कर दिया। वहीं इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने इस फैसले को तुरंत खारिज कर दिया। उसने कहा कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी। साथ ही पार्टी फैसले के खिलाफ समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील करेगी।

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया सबसे खराब रहा है। उन्होंने कहा- "हमने इस पर कभी कोई उम्मीद नहीं लगाई थी।यह एक शर्मनाक फैसला है। उन्होंने पूरे राष्ट्र को शर्मसार किया है।"

End Of Feed