Pakistan: गोली लगी तो इमरान खान को याद आया बांग्लादेश, गिनाने लगे पाक की गलतियां

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गुरुवार को हमला हुआ था। इस हमले में उन्हें चार गोलियां लगीं थीं। चारों गोलियां पैर पर लगीं थीं। जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पाक के लोगों को बाग्लादेश की याद दिला दी। उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के लिए सरकार को दोषी ठहराया है।

इमरान खान ने बांग्लादेश को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो शायद ही वहां की सरकार, सेना या फिर लोगों को पसंद आए। इमरान खान ने बांग्लादेश के निर्माण के लिए सीधे पाकिस्तान और सेना को दोषी ठहरा दिया है। इमरान खान पर जैसे ही जानलेवा हमला हुआ, गोली मारी गई, बांग्लादेश की याद आ गई। यही नहीं इस मामले में पाकिस्तान की गलती भी दिखने लगी और खुद को शेख मुजीबुर्रहमान से तुलना भी करने लगे।

क्या कहा इमरान खान ने

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- "पूर्वी पाकिस्तान में क्या हुआ? चुनाव जीतने वाली पार्टी के खिलाफ सेना ने कार्रवाई की। पार्टी को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। मैं 1971 के 18 साल बाद बांग्लादेश में भारत के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलने गया था ... हमने दो मैचों की श्रृंखला जीती थी। जबकि 1971 में पाकिस्तान में बांग्लादेश के प्रति काफी नफरत थी। जब हमने प्रदर्शनी मैच जीते, तो 50,000 लोगों ने पूरे स्टेडियम ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, तब मुझे एहसास हुआ कि हमने उनके साथ क्या अन्याय किया है। वे हमें छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन हमने उनके साथ न्याय नहीं किया।"

End Of Feed