पाकिस्तान ने ईरान के साथ तोड़े राजनयिक रिश्ते!, मिसाइल हमले के बाद राजदूत को किया निष्कासित

Pakistan expel Iranian ambassador: जियो न्यूज के मुताबिक, बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने तेहरान से अपने दूत को वापस बुला लिया है। इसके साथ ही ईरानी राजदूत को भी निष्कासित कर दिया है।

पाकिस्तान

Pakistan expel Iranian ambassador: ईरान के मिसाइल व ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देने के बाद पाकिस्तान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेहरान के साथ अपने राजनयिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने तेहरान से अपने दूत को वापस बुला लिया है। इसके साथ ही ईरानी राजदूत को भी निष्कासित कर दिया है।

ईरान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इसे अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन करार दिया है। विदेश कार्यालय की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच संचार के सभी चैनल उपलब्ध होने के बाद उसके एयरस्पेस का अकारण उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान ने इस हमले की निंदा करते हुए ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

हमले में दो बच्चों की हुई मौत

इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण देश में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन लड़कियां घायल हो गईं। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान का कड़ा विरोध पहले ही तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष दर्ज कराया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि यह और भी चिंताजनक है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच संचार के कई चैनल मौजूद होने के बावजूद यह अवैध कृत्य हुआ है। बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, ईरानी दूतावास के प्रभारी को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में बुलाया गया है ताकि अपनी संप्रभुता के इस घोर उल्लंघन पर पाकिस्तान अपना विरोध जता सके और यह बता सके कि "परिणामों की ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर ईरान की होगी। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है।

End Of Feed