Pakistan: दामाद को दिया तलाक तो पिता ने काटा बेटी का पैर, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Pakistan Crime: पाकिस्तान में एक महिला ने शादी तोड़ने के लिए तलाक की अर्जी लगाई तो उसके पिता ने उसके पैर को कुल्हाड़ी से काट डाला। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति परिवार चलाने की जिम्मदेारी नहीं लेता था। तंग आकर उसने तलाक की अर्जी लगाई थी।

महिला ने शादी तोड़ने के लिए लगाई थी तलाक की अर्जी, पिता ने काटा पैर

Pakistan Crime: पाकिस्तान के कराची से एक हैरान करने वाली देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने शादी तोड़ने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की तो उसके पिता और चाचा ने मिलकर ने उसके साथ बर्बरता की। पिता और चाचा ने गुस्से में उसके पैर को कुल्हाड़ी से काट दिया। सोबिया बतूल शाह नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पैरों को इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसने अपने दुर्व्यवहार करने वाले और निकम्मे पति से तलाक मांगा था, जिसने कभी अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ली।

हिंसा की यह बेहद परेशान करने वाली घटना गुल टाउन में हुई, जिससे पीड़िता को गंभीर शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप उसे आजीवन विकलांगता हो सकती है। जियो न्यूज के अनुसार, कथित तौर पर, सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचा सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह, जो कुल्हाड़ियों से लैस थे, ने सोबिया को घायल कर दिया और उसे खून से लथपथ हालत में मदद के लिए चिल्लाते हुए छोड़कर भाग गए। जैसे ही पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची, सोबिया को नवाब शाह अस्पताल ले जाया गया।

पति नियमित रूप से महिला के साथ करता था दुर्व्यवहार

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका पति नियमित रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे और उसके दो बच्चों की देखभाल करने में विफल रहता था, जिससे उसे कराची में अकेले ही कष्ट सहना पड़ता था। सोबिया के अनुसार, उसने बार-बार अपने माता-पिता को अपनी दुर्दशा के बारे में बताया, लेकिन उसके परिवार ने उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और उसे बदनाम करते हुए उसे निकाल दिया।

End Of Feed