इस देश में आटे की रखवाली के लिए लगा है AK-47 वाला पहरेदार, रोटी के लिए मर रहे लोग
पाकिस्तान के पास आज की तारीख में परमाणु बम भले ही हो, लेकिन उनके पास खाने के लिए रोटी तक नहीं है। हाल ये है कि आटे के लिए लोग एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो रखे हैं। महंगाई आसमाम छू रही है और सरकार इसपर काबू पाने में फेल रही है।
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान... यहां के नेताओं का भाषणा सुन लीजिए तो लगेगा कि कितना अमीर मुल्क है, कितना मजबूत मुल्क है, लेकिन आज हालत ये है कि यहां के लोगों को खाने के लिए रोटी नसीब नहीं हो रही है। आटे की सुरक्षा के लिए सरकार एके-47 से लैस गार्डों की तैनाती कर रही है। आटे के लिए पाकिस्तान में लूटपाट मची है।
आसमान पर कीमत
पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान पर पहुंची हुई। सरकार इससे राहत के लिए सब्सिडी वाला आटा लोगों के लिए लेकर आई है, लेकिन वो भी जनता को नहीं मिल रहा है। 20 किलो वाले सरकारी आटे के पैकेट की कीमत 1200 रुपये है, वहीं बाजार में यह आटा 3100 रुपये में मिल रहा है। यानि कि 155 रुपये किलो।
कई की मौत
सब्सिडी वाले आटे भी लोगों को आसानी से नहीं मिल रहे हैं। यहीं कारण है कि जैसे ही आटे की खबर मिलती है, लोग भागे चले जाते हैं, जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कई घायल हुए हैं। बलूचिस्तान में स्थिति और ज्यादा खराब है। यहां तो लोग रोटी खाने के लिए तरस गए हैं।
एक-47 की रखवाली में आटा
पाकिस्तान में आटे की सुरक्षा के लिए एके-47 से लैस सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं, ताकि इसकी चोरी न हो सके और लोगों तक इसे आसानी से पहुंचाया जा सके। हालांकि गार्ड की सुरक्षा के बाद भी लोग आटे को देखते ही उसपर टूट पड़ रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited