पाकिस्‍तानी सेना पर फूटा इमरान खान का गुस्‍सा, पॉलिटिकल पार्टी बनाने की दी सलाह, बोले- शर्म आनी चाहिए !

Pakistan Political Crisis : इमरान खान और उनकी पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शनों पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

​Imran Khan, Imran Khan Arresting, Pakistan Political Crisis

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान।

Pakistan Political Crisis : पाकिस्‍तान में इन दिनों में हालात सामान्‍य नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद वहां पर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने देश भर में हिंसक प्रदर्शन किए थे। इस दौरान उन्‍होंने कई सैन्‍य प्र‍तिष्‍ठानों को भी निशाना बनाया था। वहीं, उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इमरान खान ने शनिवार को देश के नाम संबोधन दिया। जिसमें वे पाकिस्‍तानी आर्मी पर बरसते हुए दिखाई दिए। उग्र तेवर दिखाते हुए इमरान ने पाकिस्‍तानी सेना को खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की नसीहत दी है।

PTI के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के इमरान

इमरान खान को वैसे तो जमानत मिल गई थी, लेकिन दोबारा गिरफ्तारी के डर से वे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में घंटों रुके रहे। हालांकि शनिवार को इमरान लाहौर स्थित अपने घर पर पहुंचे और रात आठ बजे देश के नाम संबोधन दिया। उन्‍होंने पीटीआई पर सेना द्वारा की गई कार्रवाई की आलोचना तो की ही, साथ में सेना को खुद की पॉलिटिकल पार्टी बनाने की नसीहत दे डाली। आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि सेना के कदमों ने पाकिस्‍तान को आपदा के कगार पर ला दिया है।

सेना को पार्टी बनाने की दी सलाह

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पिछले दिनों इमरान खान को पाखंडी बताया था। संबोधन के दौरान उन्‍होंने कहा कि 'मेरी बात सुन लीजिए मिस्टर डीजी ISPR..आप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना की मीडिया शाखा ने कभी किसी राजनेता के बारे में ऐसी बातें नहीं कही।' इमरान ने कहा कि 'आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं। आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है। यह कहने के लिए शर्म करना चाहिए कि किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया जितना मैंने किया।'

आर्मी चीफ का बयान भी पढ़ें

इमरान खान और उनकी पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शनों पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और हाल की तोड़-फोड़ की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाएंगे।' बता दें कि जनरल मुनीर ने ये बयान पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा करने के बाद दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited