पाकिस्‍तानी सेना पर फूटा इमरान खान का गुस्‍सा, पॉलिटिकल पार्टी बनाने की दी सलाह, बोले- शर्म आनी चाहिए !

Pakistan Political Crisis : इमरान खान और उनकी पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शनों पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान।

Pakistan Political Crisis : पाकिस्‍तान में इन दिनों में हालात सामान्‍य नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद वहां पर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने देश भर में हिंसक प्रदर्शन किए थे। इस दौरान उन्‍होंने कई सैन्‍य प्र‍तिष्‍ठानों को भी निशाना बनाया था। वहीं, उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इमरान खान ने शनिवार को देश के नाम संबोधन दिया। जिसमें वे पाकिस्‍तानी आर्मी पर बरसते हुए दिखाई दिए। उग्र तेवर दिखाते हुए इमरान ने पाकिस्‍तानी सेना को खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की नसीहत दी है।

संबंधित खबरें

PTI के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के इमरान

संबंधित खबरें

इमरान खान को वैसे तो जमानत मिल गई थी, लेकिन दोबारा गिरफ्तारी के डर से वे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में घंटों रुके रहे। हालांकि शनिवार को इमरान लाहौर स्थित अपने घर पर पहुंचे और रात आठ बजे देश के नाम संबोधन दिया। उन्‍होंने पीटीआई पर सेना द्वारा की गई कार्रवाई की आलोचना तो की ही, साथ में सेना को खुद की पॉलिटिकल पार्टी बनाने की नसीहत दे डाली। आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि सेना के कदमों ने पाकिस्‍तान को आपदा के कगार पर ला दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed