PAK के पूर्व PM ने फोन पर की 'गंदी बात'? लीक ऑडियो पर बवाल, PTI ने बताया फर्जी; लोग बोले- ये तो बन गए 'इमरान हाशमी'
Imran Khan sex audio leak: पाकिस्तान के जर्नलिस्ट सैयद अली हैदर ने इमरान के जो कथित ऑडियो शेयर किए हैं, उन्हें लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच की मांग भी उठाई है। जांच के जरिए साफ हो सकता है कि ऑडियो में जो मर्द की आवाज है वह इमरान की है या नहीं।
Imran Khan sex audio leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान फिर से विवादों में घिरे हैं। दरअसल, उनसे जुड़ा एक कथित सेक्स कॉल का ऑडियो लीक हुआ है, जिसे लेकर आरोप है वह उसमें एक महिला से गंदी-गंदी बातें कर रहे थे। वायरल क्लिप दो हिस्सों में पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर की ओर से शेयर की गई, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया।
लीक ऑडियो क्लिप में जिस पुरुष की आवाज आ रही थी, वह महिला से बेहद अश्लील बातें कर रहा था। दोनों के बीच में बातचीत इतनी गंदी थी कि हम उसका खुलकर जिक्र भी नहीं कर सकते, जबकि दूसरी वायरल ऑडियो क्लिप पुरानी बताई जा रही है। क्लिप में महिला ने कहा था, "इमरान, आपने मेरे साथ क्या किया...! मैं नहीं आ सकती हूं।" हैरत की बात है कि कथित ऑडियो क्लिप में महिला कह रही थी कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है, इसलिए वह उनसे मिलने नहीं आ सकती।
इमरान के कथित सेक्स कॉल के ऑडियो लीक होने के बाद पाकिस्तान में उनकी भरसक आलोचना हो रही है। पत्रकार और साउथ एशिया की संवाददाता नालिया इनायत ने ट्वीट कर बताया- कथित सेक्स कॉल में इमरान खान अब इमरान हाशमी बन गए हैं। दरअसल, इमरान हाशमी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करिअर में अधिकतर ऐसी फिल्में कीं, जिनमें उनका किरदार बेहद बोल्ड और बिंदास था। यही वजह थी कि कभी प्लेबॉय इमेज वाले इमरान को लोग "सीरियल किसर" भी कहा करते थे।
हालांकि, उनकी पार्टी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है और कहा है कि यह उनका सियासी करिअर खत्म करने का प्रयास है। पीटीआई नेता डॉ.अर्सनाल खालिद ने कहा- ये ऑडियो क्लिप्स फेक (नकली) हैं। पीटीआई अध्यक्ष के राजनीतिक प्रतिरोधी इस तरह के फर्जी ऑडियो टेप और वीडियो बनाने के अलावा और कुछ सोच नहीं सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited