PAK के पूर्व PM ने फोन पर की 'गंदी बात'? लीक ऑडियो पर बवाल, PTI ने बताया फर्जी; लोग बोले- ये तो बन गए 'इमरान हाशमी'

Imran Khan sex audio leak: पाकिस्तान के जर्नलिस्ट सैयद अली हैदर ने इमरान के जो कथित ऑडियो शेयर किए हैं, उन्हें लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच की मांग भी उठाई है। जांच के जरिए साफ हो सकता है कि ऑडियो में जो मर्द की आवाज है वह इमरान की है या नहीं।

Imran Khan sex audio leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान फिर से विवादों में घिरे हैं। दरअसल, उनसे जुड़ा एक कथित सेक्स कॉल का ऑडियो लीक हुआ है, जिसे लेकर आरोप है वह उसमें एक महिला से गंदी-गंदी बातें कर रहे थे। वायरल क्लिप दो हिस्सों में पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर की ओर से शेयर की गई, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया।

लीक ऑडियो क्लिप में जिस पुरुष की आवाज आ रही थी, वह महिला से बेहद अश्लील बातें कर रहा था। दोनों के बीच में बातचीत इतनी गंदी थी कि हम उसका खुलकर जिक्र भी नहीं कर सकते, जबकि दूसरी वायरल ऑडियो क्लिप पुरानी बताई जा रही है। क्लिप में महिला ने कहा था, "इमरान, आपने मेरे साथ क्या किया...! मैं नहीं आ सकती हूं।" हैरत की बात है कि कथित ऑडियो क्लिप में महिला कह रही थी कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है, इसलिए वह उनसे मिलने नहीं आ सकती।

End Of Feed