Imran Khan : नई मुसीबत में इमरान खान, 6 और मामले हुए दर्ज

Imran Khan : जिओ न्यूज की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इमरान के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) कर रही है। सूत्रों ने बताया कि खान के खिलाफ तीन केस नौ मई को दर्ज हुए जबकि तीन अन्य केस 10 मई को एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत दर्ज हुए।

इमरान खान के ऊपर छह और केस दर्ज हो गए हैं।

Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। अब वह छह मामलों में नामजद किए गए हैं। इनमें से तीन केस एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं। ये सभी मामले गत 9 मई को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय पर हमले से जुड़े हैं। प्रदर्शनों के दौरान इमरान के समर्थकों ने देश भर में कई जगहों पर आगजनी की और सरकारी इमारतों एवं कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया।
जिओ न्यूज की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इमरान के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) कर रही है। सूत्रों ने बताया कि खान के खिलाफ तीन केस नौ मई को दर्ज हुए जबकि तीन अन्य केस 10 मई को एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत दर्ज हुए। वहीं, अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों को इमरान ने राजनीति से प्रेरित करार दिया है। उनका दावा है कि राजनीति के दूर करने के लिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के मुखिया सेना एवं शहबाज सरकार पर अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगा चुके हैं।
End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed