भारत के समर्थन में पाकिस्तान का दोस्त तुर्किये, बोले एर्दोआन- अगर इंडिया बनता है सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य तो होगा गर्व

UNSC Permanent Member तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में भारत का समर्थन किया करते हुए कहा कि दुनिया 'पांच से बड़ी' है।

पीएम मोदी के साथ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (फोटो- @PMO)

UNSC Permanent Member: पाकिस्तान के सबसे अहम दोस्तों में से एक तुर्किये ने भारत को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो इस्लामाबाद के साथ-साथ बीजिंग को भी नागवार गुजरेगी। चीन और पाकिस्तान जो कभी नहीं चाहते हैं, उसपर अब तुर्की ने भारत के पक्ष में बयान दे दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की वकालत की है। इस बयान को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है।

अमेरिका के बाद अब तुर्किये का समर्थन

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में भारत का समर्थन किया करते हुए कहा कि दुनिया 'पांच से बड़ी' है। उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा स्थायी सदस्य के रूप में भारत के साथ यूएनएससी में सुधार के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करने के कुछ ही घंटों बाद आई।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed