कौन होगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? जनवरी 2024 में होंगे आम चुनाव

General Elections In Pakistan: पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब तो आम चुनाव के बाद ही सामने आएगा। निर्वाचन आयोग ने ये ऐलान किया है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में आम चुनाव होंगे। परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी।

पाकिस्तान में जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में आम चुनाव कराए जाएंगे।

Pakistan Chunav News: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 21 सितंबर, 2023 (बृहस्पतिवार) को ये ऐलान किया है कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। आयोग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी।

जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे चुनाव

आयोग ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसने बताया कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। पाकिस्तान में कानून के तहत नेशनल असंबेली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराए जाने चाहिए, जिसे 9 अगस्त को भंग कर दिया गया था।

परिसीमन की प्रक्रिया में लगता है चार महीने का समय

पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से महज कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि नयी जनगणना रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा और उसके बाद आम चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि नेशनल असेंबली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मियाद का अनुपालन नहीं होगा और चुनाव अगले साल तक होंगे क्योंकि परिसीमन की प्रक्रिया में चार महीने का समय लगता है।

End Of Feed