इमरान खान की पार्टी PTI पर शरीफ सरकार ने लगाया बैन, महीनों से जेल में बंद हैं पाकिस्तान के पूर्व पीएम

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान महीनों से जेल में बंद हैं। अब उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर पाक सरकार ने बैन लगा दिया है।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई बैन

मुख्य बातें
  • इमरान खान के खिलाफ पाक सरकार का एक्शन
  • पार्टी पर बैन लगा केस दर्ज करने की तैयारी
  • भड़की पीटीआई ने दे डाली चेतावनी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर सरकार ने बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ने पीटीआई पर सोमवार को बैन लगाने का फैसला किया।

पीटीआई पर क्यों लगा बैन

पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने कहा- "यह निर्णय 9 मई की घटनाओं में पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी की संलिप्तता और पीटीआई के पूर्व या वर्तमान नेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ पाकिस्तान के समझौते को विफल करने के प्रयासों के मद्देनजर लिया गया है।"

End Of Feed