ऊंट के पैर के लिए सिर के बल खड़ी हो गई पाकिस्तान सरकार, दुबई तक मचा बवाल

Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चारे की तलाश में एक खेत में घुसे ऊंट का पैर काट दिया गया। आरोपियों ने न केवल ऊंट का पैर काटा, बल्कि उसका पैर हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। पुलिस ने ऊंट का पैर काटने के आरोप में जमींदार रुस्तम शार और उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार किया है।

दुबई से ऊंट का कृत्रिम पैर मंगवाएगी पाकिस्तान सरकार

Pakistan News: पाकिस्तान में एक ऊंट और उसका पैर पूरी सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है। आलम यह हो गया है कि पाकिस्तान सरकार सिर के बल खड़ी हो गई है और दुबई तक बवाल मचा हुआ है। यहां तक कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऊंट का पूरा खर्चा उठाने का भी ऐलान कर दिया है। मामला भले ही किसी कहानी की तरह लगता हो, लेकिन हकीकत है।
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चारे की तलाश में एक खेत में घुसे ऊंट का पैर काट दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। पुलिस ने ऊंट का पैर काटने के आरोप में जमींदार रुस्तम शार और उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने न केवल ऊंट का पैर काटा, बल्कि उसका पैर हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया। अब इस मामले में पुश अधिकार संगठनों ने कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, उधर सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

दुबई से मंगवाया जाएगा कृत्रिम पैर

पुलिस ने बताया कि ऊंट के मालिक और किसान सूमर बेहान ने घटना की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी, लेकिन मामला सामने आने के बाद उससे संपर्क किया गया। घटना के बाद सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के निर्देश पर आश्रय स्थल का दौरा करने के बाद पशुधन सचिव काजिम जाटो ने कहा, ऊंट को तुरंत कराची स्थित व्यापक आपदा प्रतिक्रिया सेवा (सीडीआरएस) पशु आश्रय स्थल ले जाया गया और उसके लिए दुबई से कृत्रिम पैर मंगवाया गया है।
End Of Feed