इस्लामाबाद में आधी रात सुरक्षाबलों का टूटा इमरान समर्थकों पर कहर, डी-चौक से भागे हजारों प्रदर्शनकारी

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा कि यह सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किया गया हिंसक हमला था, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को मारने के इरादे से गोलियां चलाई गईं।

इमरान खान समर्थकों पर पुलिस का कहर

Police Crackdown on Imran Khan Supporters: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को आधी रात को सुरक्षाकर्मियों ने कहर बरपा दिया। सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई के बाद राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक और उसके आस-पास अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन पर इस कार्रवाई को इमरान की पार्टी ने फासीवादी सैन्य शासन के तहत नरसंहार बताया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब 450 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और अभी अधिक गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

पीटीआई ने कहा, प्रदर्शनकारियों पर हुआ हिंसक हमला

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा कि यह सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किया गया हिंसक हमला था, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को मारने के इरादे से गोलियां चलाई गईं। इससे पहले मंगलवार शाम को पीटीआई समर्थकों ने पुलिस का मुकाबला करते हुए इस्लामाबाद के विरोध मार्च में धरना देने के लिए डी-चौक तक पहुंचने में सफल रहे। इमरान समर्थकों के साथ हुई झड़प में छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के साथ पेशावर से इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने घोषणा की कि प्रदर्शनकारी तब तक नहीं हटेंगे जब तक कि इमरान खान को जेल से रिहा नहीं किया जाता।

वीडियो फुटेज में इमरान खान के समर्थकों को आंसू गैस का सामना करते हुए और डी-चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर रखे शिपिंग कंटेनरों पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। डी-चौक कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों प्रेसीडेंसी, पीएम कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट के करीब स्थित है।

End Of Feed