Independence Day of Pakistan: स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड से हमला, 3 लोगों की मौत; मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली दुकान को बनाया निशाना

Pakistan: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झंडा बेचने वाली दुकान पर ग्रेनेड से हमला किया गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली दुकान पर ग्रेनेड हमले में 3 की मौत

Pakistan Grenade Attack: पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी राष्ट्रीय झंडे बेचने वाली एक दुकान पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध आतंकवादियों ने हथगोला फेंका, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने झंडे नहीं बेचने की दी थी चेतावनी

समूह ने दुकान मालिकों से झंडे नहीं बेचने को कहा था साथ ही लोगों से 14 अगस्त को छुट्टी नहीं मनाने की चेतावनी दी थी। जब दुकानदारों ने बात नहीं मानी तो उनपर ग्रेनेड से हमला कर दिया। सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि हमलों के बाद अस्पताल में छह घायल और तीन लोगों के शव आए थे। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के उत्तर-पूर्व में एक सैन्य अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में टेलीविजन भाषण में आतंकवाद को हराने की कसम खाई।

वहीं इस बीच बलूचिस्तान की एक प्रमुख कार्यकर्ता सादिया बलूच को पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की आलोचना करने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद, सादियो बलूच, जो बलूच लोगों के अधिकारों की वकालत करने वाले समूह बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) की सदस्य भी हैं, ने एक्स पर लिखा कि विश्वविद्यालय ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य संस्थानों के खिलाफ छात्रों के दिमाग को भ्रष्ट करने के लिए विश्वविद्यालय के मंच का उपयोग करने के लिए निलंबित कर दिया गया था और उनके आचरण ने शैक्षणिक संस्थान की प्रतिष्ठा और अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया।

End Of Feed