सेना के जनरल हों या सियासतदां सभी ने किया पाक का बेड़ा गर्क, 22 सालों में 1500% से ज्यादा हो गया सार्वजनिक कर्ज
Pakistan gross public debt : ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2002 में पाकिस्तान का कुल सार्वजनिक कर्ज 3.1 खरब रुपया था। इस रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देकर कहा गया है कि 2008 में जब जनरल मुशर्रफ का शासन खत्म हुआ तो यह सकल सार्वजनिक कर्ज बढ़कर 6.1 खरब रुपया पर जा पहुंचा।
अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान।
2002 में कुल सार्वजनिक कर्ज 3.1 खरब रुपया था
संबंधित खबरें
ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2002 में पाकिस्तान का कुल सार्वजनिक कर्ज 3.1 खरब रुपया था। इस रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देकर कहा गया है कि 2008 में जब जनरल मुशर्रफ का शासन खत्म हुआ तो यह सकल सार्वजनिक कर्ज बढ़कर 6.1 खरब रुपया पर जा पहुंचा। आठ वर्षों में इस कर्ज में 100 फीसदी की वृद्धि हुई। आगे जून 2013 तक देश का सार्वजनिक कर्ज बढ़कर 14.3 खरब रुपया हो गया। इस दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासन के अंत तक इस कर्ज में 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद पीएमएल-एन सरकार का कार्यकाल (2013 से 2018) खत्म होते-होते यह ऋण 25 खरब रुपए तक पहुंच गया।
नवाज हों या इमरान सभी ने बढ़ाया कर्ज
नवाज सरकार के बाद पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार बनी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने वादा किया कि उनकी सरकार इस सकल सार्वजनिक कर्ज को घटाकर 20 खरब रुपए पर लाएगी। हालांकि, उनके 43 महीनों का कार्यकाल जब खत्म हुआ तो यह ऋण 44.3 खरब रुपए तक पहुंच गया। इमरान के करीब चार वर्षों के कार्यकाल में इस कर्ज में 77 फीसदी का उछाल आया। आज हालत यह हो गई है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज एवं देनदारियां बेतहाशा बढ़ी हैं। इस देश पर 60 खरब रुपए से ज्यादा का बकाया है। पाकिस्तान में सार्वजनिक कर्ज बढ़ने के कई कारण हैं। इसकी एक सबसे बड़ी वजह सरकार की कमाई से ज्यादा उसके खर्चे हैं। इसके अलावा रुपए की कीमत में लगातार गिरावट एवं अर्थव्यवस्था को बाहरी आर्थिक मदद पर निर्भर होना सार्वजनिक कर्ज बढ़ने के प्रमुख कारणों में गिना जाता है।
गलत नीतियों ने इस हाल पर पहुंचाया
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के रिकॉर्ड के मुताबिक साव 1971 में - जब देश दो भागों में (पाकिस्तान/बांग्लादेश) विभाजित हो गया था। हमने विदेशी ऋण के रूप में 564 मिलियन डॉलर लिए। यह सब एक दीर्घकालीन वित्तपोषण योजना के तहत लिया गया था जिसका उपयोग संपत्ति बनाने या खाद्यान खरीद करने के लिए किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जितने भी कर्ज लिए, उनमें से अधिकतर को रक्षा और लोक प्रशासन, सार्वजनिक सेवाओं में सब्सिडी के भुगतान और पुराने कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल किया। कम आय के बावजूद पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट कभी भी कम नहीं किया। इस दौरान सरकार को हुई कमाई का शायद ही कोई पैसा स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, परिवहन या कृषि और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया गया हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited