पाकिस्तान दिवालिया होगा नहीं, हो चुका है- PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा, वायरल हुआ Video
Pakistan: एक समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से ही पाया जा सकता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस संबंध में मदद नहीं कर सकता। मंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
Pakistan: पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कहा जा रहा है कि यह देश कभी भी दिवालिया घोषित हो सकता है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बड़ा ही सनसनीखेज दावा कर दिया है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। संबंधित खबरें
बड़ा दावा
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान पहले ही गलती कर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं। एक समारोह को संबोधित करते हुए, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से ही पाया जा सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस संबंध में मदद नहीं कर सकता। रक्षा मंत्री ने यह टिप्पणी अपने गृहनगर सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए की।संबंधित खबरें
क्या कहा रक्षा मंत्री ने कहासंबंधित खबरें
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा- "ये जो इस वक्त हमारे मुल्क के हालात हैं, हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं। आपने सुना होगा डिफॉल्ट हो रहा है या दिवालिया हो रहा है, वो हो चुका है।"संबंधित खबरें
किसे ठहराया दोषीसंबंधित खबरें
पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए सिस्टम, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया है। पीएमएल-एन नेता ने कहा कि डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए। जबकि आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। संबंधित खबरें
पाकिस्तान का हालसंबंधित खबरें
पाकिस्तान का इस समय हाल बहुत ही बुरा है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार से गायब होती जा रही है और सरकार अपने कर्जे को चुकाने में फेल रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited