पाकिस्तान में बिना बताए सरकार ने कर दिया फेसबुक और इंस्टाग्राम को बैन! लोग नहीं कर पा रहे उपयोग

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार की तरफ से बैन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है, लेकिन लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

पाकिस्तान में फेसबुक बैन (फोटो- @ShehbazSharif)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में इंस्टाग्राम पर बैन
  • फेसबुक पर शरीफ सरकार ने लगाया बैन
  • एक्स पर पहले से ही लगा है बैन

पाकिस्तान में अब सोशल मीडिया साइट फेसबुक आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। पाकिस्तान ने फेसबुक पर बैन लगाने का फैसला किया। पाक सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बैन कर रखा है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पाकिस्तान में बैन

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को करीब छह महीने तक सफलतापूर्वक प्रतिबंधित रखने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों को भी निशाना बनाया और आम लोगों तक इनकी पहुंच रोक दी है। सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया पर पूर्ण रोक की योजना के तौर पर देखा जा रहा है।

End Of Feed