Pakistan Heat Wave: पाकिस्तान के कराची में लू के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत

Pakistan Heat Wave: इस समय पाकिस्तान भी भीषण गर्मी की चपेट है। कई लोग भीषण गर्मी के कारण दम तोड़ चुके है।

pakistan heat wave

पाकिस्तान में हीट वेब से हालत खराब (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में भयंकर लू चल रही है।
  • पाकिस्तान के कई शहरों में पारा 50 के आसपास
  • अस्पतालों को हीट वेब यूनिट शुरू करने के निर्देश

Pakistan Heat Wave: भीषण गर्मी से त्रस्त पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पिछले 48 घंटे की अवधि में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य तापघात से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Heat Wave: भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों को गर्मी ने झुलसाया, अस्पतालों में हीट वेब यूनिट खोलने को बाध्य हुआ पाकिस्तान

कराची में भीषण गर्मी से कई की मौत

राहत सेवा के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कराची और अन्य स्थानों की सड़कों पर 10 और शव बरामद किए गए। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी 10 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था।

40 डिग्री सेल्सियस तापमान

अधिकारियों ने बताया कि संभवत: सभी की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। जिससे लोगों की हालत खराब है।

बेघर लोगों की मौत

राहत सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि शवों पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने कहा कि अधिकांश शव फुटपाथ या सड़कों के किनारे रहने वाले नशाखोरों के हैं और जाहिर तौर पर शहर में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी मौत हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited