Pakistan Hindu Mandir: नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, अब खैबर पख्तूनख्वा में गिराया दिया गया ऐतिहासिक हिंदू मंदिर

Pakistan Hindu Mandir: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को गिरा दिया गया है। उस स्थान पर एक वाणिज्यिक परिसर का निर्माण शुरू हो गया है।

2020 की वो घटना जब इसी इलाके में एक मंदिर को दिया गया था जला

मुख्य बातें
  • खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को गिरा दिया गया है।
  • यह मंदिर पाकिस्तान के लैंडी कोटाल बाजार में स्थित था।
  • पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की आती रही हैं खबरें।

Pakistan Hindu Mandir: पाकिस्तान में हिंदू धर्म पर लगातार चोट किया जा रहा है। पाकिस्तान अपनी आदतों से इस मामले में बाज आता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को गिरा दिया गया है।

लैंडी कोटाल बाजार में स्थित था मंदिर

पीटीआई के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को गिरा दिया गया है। उस स्थान पर एक वाणिज्यिक परिसर का निर्माण शुरू हो गया है। यह स्थान 1947 से बंद था, जब बंटवारे के बाद इसके मूल निवासी भारत चले आए थे। 'खैबर मंदिर' खैबर जिले के सीमावर्ती शहर लैंडी कोटाल बाजार में स्थित था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा था। इस स्थान पर निर्माण करीब 10-15 दिन पहले शुरू हुआ था।

End Of Feed