FATF को गुमराह कर रहा PAK? खुल्लम-खुल्ला घूम रहा हिज्बुल सरगना सैयद सलाउद्दीन, दहशतगर्द के जनाजे में आया नजर

दरअसल, आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बशीर अहमद पीर की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

यह फोटो टि्वटर पर @Natsecjeff नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान में खुल्लम-खुल्ला घूमते नजर आया। दरअसल, हाल ही में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, जिसमें सलाउद्दीन एक दहशदगर्द (बशीर अहमद पीर) के जनाते में हिस्सा लेते दिखा था। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तान एफएटीएफ (फाइनैंशियल एक्शन टास्क फोर्स) को गुमराह तो नहीं कर रहा है?

रोचक बात यह है कि सलाउद्दीन से जुड़ा यह वीडियो तब आया है, जब कुछ महीने पहले पाक को एफएटीएफ ने अपनी ग्रे लिस्ट से लगभग चार साल के बाद हटा दिया था। चूंकि, पड़ोसी मुल्क मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के लिहाज से सबकी निगाह में है, लिहाजा दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सलाउद्दीन की उसके मुल्क में मौजूदगी यह साफ दर्शाती है कि पाक ने एफएटीएफ को जो जानकारी (आतंकवाद की रोकथाम से जुड़े 34 एक्शन प्लान्स) मुहैया कराई थी, वह गलत थी।

@Natsecjeff नाम के टि्वटर हैंडल से 21 फरवरी, 2023 को सिलसिलेवार ट्वीट्स में एक वीडियो शेयर किया गया और कहा गया- जहां पाकिस्तानी आतंकी हमलों में मर रहे हैं, वहीं पाक फौजी सैयद सलाउद्दीन को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। देखें, वीडियोः

End Of Feed