पाकिस्तान बनेगा डिफॉल्टर ! फिर नहीं मिला कर्ज,आगे कुआं-पीछे खाई

Pakistan IMF Debt Proposals: आर्थिक संकट के गुजर रहा पाकिस्तान राहत पैकेज के तहत IMF से कर्ज की लगातार मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक उसकी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है।

अब क्या करेगा पाकिस्तान

Pakistan IMF Debt Proposals:पाकिस्तान डिफॉल्टर बनने वाला है ? इस बात की संभावना अब काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। क्योंकि इकोनॉमिक रिवाइवल के लिए उसकी आखिरी उम्मीद IMF ने झटका दे दिया है। पाकिस्तान सरकार के साथ 10 दिन तक चली मीटिंग के बाद भी IMF ने उसे कर्ज देने के लिए मना कर दिया है। और इस बीच पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर से नीचे आ गया है। और इससे वह केवल दो हफ्ते से कम समय की अपनी आयात जरूरतों को पूरा कर सकता है।

संबंधित खबरें

पाक को क्यों नहीं मिल पा रहा है राहत पैकेज

संबंधित खबरें

आर्थिक संकट के गुजर रहा पाकिस्तान राहत पैकेज के तहत IMF से कर्ज की लगातार मांग कर रहा है। इसके तहत उसे IMF से 1.1 अरब डॉलर की एक और किश्त मिलने की उम्मीद है। असल में 2019 में इमरान खान की सरकार के समय IMF ने राहत पैकेज के तहत 6 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद देने का वादा किया था। लेकिन पाक के कमजोर आर्थिक हालात और सब्सिडी आधारित नीतियों की वजह से IMF कर्ज देने से कतरा रहा है। राहत पैकेज न मिलने से पाकिस्तान के पास वह केवल दो हफ्ते से कम समय की अपनी आयात जरूरतों को पूरा कर सकता है। पाक के अखबार डॉन के अनुसार 3 फरवरी पाक के पास केवल 2.91 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा हुआ था।

संबंधित खबरें
End Of Feed