Pakistan रहेगा कंगाल! IMF से करारा झटका, खारिज कर दिया 'राहत प्लान'; कहा- ये तो अव्‍यावहारिक है

Pakistan's Economic Crisis: इस बीच, कर्नल वीके थापर ने कहा है- पाकिस्तान को जितनी भी आर्थिक सहायता मिल रही है, वहां के सैन्य जर्नल्स की जेब में जा रही है।

महंगाई की करारी मार के बीच आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (आईएमएफ) ने पड़ोसी मुल्क के सर्कुलर डेब्ट मैनेजमेंट प्लान (सीडीएमपी) को खारिज कर दिया है। आईएमएफ ने संशोधित सीडीएमपी को अव्‍यावहारिक बताया है और कहा है कि यह गलत आकलन पर आधारित है। दि न्यूज इंटरनेशनल रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की खबर में बताया गया कि पाकिस्तान सरकार को अब अपनी पॉलिसी में फेरबदल करना पड़ेगा, ताकि उर्जा क्षेत्र में वह होने वाले नुकसान को रोक सके।

संबंधित खबरें

दरअसल, पाकिस्तान को आईएमएफ कार्यक्रम की बहाली की सख्त जरूरत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार अपने विदेशी मुद्रा भंडार को संभालने के लिए बाकी सभी विकल्प खो चुकी है। यही नहीं, बाकी देशों से फंडिंग प्रतिबद्धताएं भी आईएमएफ के पुनरुद्धार से जुड़ी हैं।रोचक बात है पस्त आर्थिक माली हालत के चलते पाकिस्तान आईएमएफ की चौखट पर 23 बार जाकर हाथ फैला चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed