Pakistan: राष्ट्रपति अल्वी से नाराज चल रहे 'इमरान', बहन बोली- जेल में घटता जा रहा वजन

Pakistan News: अलीमा ने कहा कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान इस बात से नाराज थे कि राष्ट्रपति ने चुनाव के लिए एक विशिष्ट तारीख की घोषणा करने के बजाय केवल एक कट-ऑफ तारीख की घोषणा की।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

Pakistan News: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नाखुश हैं कि उन्होंने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के विघटन के बाद 90 दिन के अंदर आम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल नहीं किया। इमरान की बहन ने यह जानकारी बुधवार को दी।

जियो न्यूज ने बताया कि जिन्ना हाउस हमले की सुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अलीमा ने कहा कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान इस बात से नाराज थे कि राष्ट्रपति ने चुनाव के लिए एक विशिष्ट तारीख की घोषणा करने के बजाय केवल एक कट-ऑफ तारीख की घोषणा की। अलीमा ने यह भी कहा कि 70 वर्षीय खान जेल में वजन कम होने के बावजूद जेल में बहुत उत्साहित थे।

सटीक तारीखों की घोषणा चाहते थे इमरान खान

End Of Feed