रेपिस्ट और डकैतों संग कटेंगी इमरान खान की रातें, खूंखार कैदियों की जेल में भेजे गए Pak के पूर्व प्रधानमंत्री
Imran Khan in Attock Jail: इमरान खान को शनिवार को तोशाखाना केस में दोषी ठहराया गया था। उन्हें तीन साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान को इस्लामाबाद जेल के बजाए उस अटक जेल में भेजा है।
इमरान खान
Imran Khan in Attock Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आने वाले दिन बहुत ही मुसीबतों में कटने वाले हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान को इस्लामाबाद जेल के बजाए उस अटक जेल में भेजा है, जहां हत्यारों, डकैतों और रेपिस्ट जैसे खूंखार कैदियों को रखा जाता है। यानी अब इमरान खान इन कैदियों के बीच अपनी रातें गुजारने वाले हैं। संबंधित खबरें
बता दें, इमरान खान को शनिवार को तोशाखाना केस में दोषी ठहराया गया था। उन्हें तीन साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। सबसे खास तो यह थी कि इमरान खान को सजा सुनाए जाने के 15 मिनट पहले ही उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, जब इमरान खान को सजा सुनाई जा रही थी, तब न तो वे और न ही उनके वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे। संबंधित खबरें
चुनाव से कुछ महीने पहले हुई गिरफ्तारी
इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब पाकिस्तान आम चुनाव की तैयारी कर रहा है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर यह कहा जा रहा है कि अब पाकिस्तान की राजनीति से इमरान खान के दिन लद चुके हैं। दरअसल, उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही अगले पांच साल तक वे चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार के सामने बड़ी चुनौती लगभग खत्म हो चुकी है।संबंधित खबरें
अटक जेल जाने वाले पहले प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मुल्क के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अटक जेल में रखा गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अटक जेल स्थित है। बता दें, इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी से पहले ट्वीट कर कहा था कि मैं अपनी गिरफ्तारी को लेकर आशंकत हूं और इस संदेश को गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड कर रहा हूं। उन्होंने नवाज शरीफ का बिना नाम लेते हुए उन पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह पूरी योजना लंदन से अमल में लाई जा रही है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited