भारत की सिर्फ एक मीटिंग से उड़ गई पाकिस्तान की नींद, इस्लामाबाद में बंद कमरों में बैठकों का दौर शुरू!

अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो चले हैं। तालिबान के साथ पाकिस्तान का तालमेल अब नहीं बैठ रहा है। तालिबान अब पाकिस्तान की नहीं सुन रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फोटो- @ShehbazSharif)

हाल के महीनों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान से खफा दिखा है, जिस तालिबान के सत्ता में आने पर पाकिस्तान ने जश्न मनाया था, उसे अब दुश्मन मान रहा है। अफगानिस्तान में घुसकर हमले कर रहा है। अफगानियों को देश से निकाल रहा है, लेकिन जैसी ही भारत ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से मीटिंग की, पाकिस्तान में हलचल मच गई। इस मीटिंग को लेकर बंद कमरों में इस्लामाबाद में मीटिंग हो रही है।

दुबई में हुई थी मीटिंग

दुबई में तालिबान शासित अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ भारतीय विदेश सचिव की बैठक ने पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की नींद उड़ा दी है। कई शीर्ष विश्लेषकों ने सुझाव दिया है कि इस्लामाबाद को काबुल के प्रति अपने आक्रामक रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। अफगानिस्तान की तरफ से भारत को 'महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और आर्थिक साझेदार' बताए जाने के बाद पाकिस्तान में अफगान रणनीति की गहन समीक्षा की मांग बढ़ गई है।

End Of Feed