Pakistan का स्वतंत्रता दिवस फीका.. जलेबी तक नहीं बंटी! राष्ट्रपति इंतजार में थे.. राष्ट्रगान बजा नहीं! देखें Video
Pakistan Independence Day 2023 : 1947 में भारत पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे, उसके बाद से पाकिस्तान 14 अगस्त को और भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है।
पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस फीका!
भारत पाकिस्तान की साल 1947 में आजादी के बाद से पाकिस्तान 14 अगस्त को और भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है, भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों का उत्साह और उमंग देखने लायक होती है और हर कोई इस खास मौके पर देशभक्ति से ओत-प्रोत होता है, इस बार भी ऐसा ही है।
वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो वो अपनी आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है और इस मौके पर वहां की अवाम भी खुशी जाहिर करती है और इसे धूमधाम से मनाती है, लेकिन इस साल बताते हैं कि Pakistan का स्वतंत्रता दिवस फीका रहा और भी कमियां सामने आईं।
यौम-ए-आजादी के नाम से जाना जाता है
गौर हो कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस को यौम-ए-आजादी के नाम से जाना जाता है, आधिकारिक सेलिब्रेशन के कार्यक्रम पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित होते हैं और इस दिन पार्टियामेंट हाउस और प्रेसिडेंसी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वहीं राजधानी में तोपों की सलामी दी जाती है वहीं इंडिया की तरह स्कूल, सरकारी दफ्तर आदि में झंडा फहराने के साथ ये दिन धूमधाम से मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited