Pakistan Karachi Bomb Attack: पाकिस्तान में कोई नहीं सुरक्षित, चीनियों के बाद अब जापानियों पर आत्मघाती हमला, दो लोगों की मौत

Pakistan Karachi Bomb Attack: शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची के लांधी इलाके में एक आत्मघाती हमला हुआ। यह हमला जापानी नागरिकों को लेकर जा रही एक गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में दो लोगों की मौत की खबर है।

पाकिस्तान में जापानियों पर आत्मघाती हमला

Pakistan Karachi Bomb Attack: शुक्रवार की सुबह कराची के लांधी इलाके में एक आत्मघाती हमला हुआ। डॉन न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि कराची के लांधी इलाके में शुक्रवार को पांच जापानी नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन को आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि इस घटना में जापानी नागरिकों को चोट आई है, हालांकि हमले को अंजाम देने में शामिल आतंकवादी मारे गए। उप महानिरीक्षक (DIG) पूर्वी अजफर महेसर ने डॉन को बताया कि यह घटना लांधी में मुर्तजा चोरंगी के पास हुई, उन्होंने कहा कि पांच विदेशी नागरिक हियास वैन में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पांच जापानी सुरक्षित रहे। हालांकि, उनके साथ मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गया।

सिंध के सीएम मुराद अली शाह ने दिए जांच के आदेश

डीआइजी ने कहा कि 'अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।' उन्होंने कहा कि जापानी नागरिकों को ले जाने वाला वाहन बुलेट-प्रूफ था। संबंधित घटनाक्रम में, सिंध के मुख्यमंत्री (सीएम) मुराद अली शाह ने महानिरीक्षक को घटना की जांच करने और एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें आतंकवादियों की पहचान, उत्पत्ति और उनके किसी भी साथी के बारे में जानकारी के साथ-साथ विशिष्ट जानकारी भी शामिल हो। उन्होंने देश में विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए त्वरित योजना बनाने का आदेश भी दिया है।

End Of Feed