ब्रिटेन में परमाणु बम बनाने का सामान मिलने से मचा हड़कंप, पाकिस्तान से ओमान के रास्ते पहुंचा था लंदन एयरपोर्ट

Uranium Package in London: ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यूरेनियम का जखीरा मिला है। यह यूरेनियम पाकिस्‍तान से हवाई रास्‍ते से भेजा गया था जो ओमान के रास्ते ब्रिटेन पहुंचा था।

मुख्य बातें
  • अमेरिका, ब्रिटेन में आतंक के खिलाफ एक्शन, स्लीपर सेल के खिलाफ चलाया गया स्पेशल ऑपरेशन
  • अमेरिका, ब्रिटेन में ईरान के कई स्लीपर सेल मौजूद, धरपकड़ के लिए कई जगह छापेमारी
  • ईरानी नेटवर्क से जुड़े आतंकी कर सकते हैं हमला

Uranium Package in London: नए साल की शुरुआत में ही न्यूक्लियर तबाही पर पाकिस्तान (Pakistan) का तस्करी वाला खेल एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया। लंदन (London) में पकड़े गई यूरेनियम के पैकेट का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है और ये बात भी पता चली है कि अपनी बदलहाली से स्ट्रगल कर रहा पाकिस्तान ईरान को यूरेनियम स्मगल कर रहा था।ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि यूरेनियम का पैकेट लंदन बेस्ड ईरानी फर्म को सप्लाई किया जाना था लेकिन आतंक के नापाक मंसूबों को पूरा होने से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने इस पर पानी फेर दिया।

  • अमेरिका और ब्रिटेन में आतंकी हमले का अलर्ट,
  • लंदन में यूरेनियम पकड़े जाने के बाद हाई अलर्ट
  • हीथ्रो एयरपोर्ट से पकड़ा गया था यूरेनियम पैकेट
  • एयरपोर्ट पर पकड़े गए यूरेनियम का ईरान कनेक्शन
  • ब्रिटेन बेस्ड ईरानी फर्म को होनी थी सप्लाई
  • संदिग्ध की तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां

ब्रिटेन के पूर्व कमांडर हामिश डी ब्रेटन-गॉर्डन ने बताया, 'ये कमर्शियल एयरलाइनर पर बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हम यूरेनियम और प्लूटोनियम जैसी परमाणु सामग्री को दुनिया भर में भेज कर सकते हैं। लेकिन आम तौर यह सील्ड बॉक्स, जबरदस्त सुरक्षित और कभी-कभी हवाई रूट से होता है, लेकिन कमर्शियल एयरलाइनरों द्वारा बिल्कुल नहीं।' ईरान के डर्टी प्लान को लेकर विदेश खुफिया एजेंसिया जो दावा कर रही है।

End Of Feed