पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, शहबाज शरीफ के बयान से कुछ नहीं 'सीखा'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह सभी ज्वलंत मुद्दों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बातचीत शुरू करने के लिए उन्होंने कश्मीर का जिक्र नहीं किया, जैसा कि पाकिस्तानी नेता एवं हुक्मरान 2019 से करते आए हैं।

भारत के साथ बातचीत के बयान पर पाकिस्तान का यू-टर्न।

Pakistan U-turn : पाकिस्तान की बदहाली के बीच वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर ऐसी बात कही जिससे वहां के हुक्मरान बचते रहे हैं। उन्होंने बिना कश्मीर का जिक्र किए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई। यूएई के न्यूज चैनल अल अरबिया के साथ बातचीत में शहबाज ने कहा कि उनके देश ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े और इन युद्धों से पाकिस्तान में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी। पाकिस्तान सबक सीख चुका है। शरीफ ने कहा कि वह सभी ज्वलंत मुद्दों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बातचीत शुरू करने के लिए उन्होंने कश्मीर का जिक्र नहीं किया, जैसा कि पाकिस्तानी नेता एवं हुक्मरान 2019 से करते आए हैं।

पीएमओ ने जारी किया बयान

लगता है कि शहबाज का यह बयान पाकिस्तानी सेना के हुक्मरानों का नागवार गुजरा और उन्होंने पीएमओ पर बयान में बदलाव के लिए कहा। इसके बाद शरीफ के बयान पर सफाई देते हुए पीएमओ की तरफ से बयान जारी हुआ। इस बयान में कहा गया है कि 'प्रधानमंत्री शरीफ ने आधिकारिक तौर पर यह बार-बार कहा है कि भारत के साथ बातचीत तभी हो सकती है जब वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करे। बिना इसके बहाली के बातचीत संभव नहीं है। कश्मीर विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव एवं जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं के अनुरूप होना चाहिए।'

अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करता है पाक

End Of Feed