Pakistan: सड़क को घेर कर मंत्री को ही आतंकियों ने कर लिया अगवा, जेल में बंद साथियों को छुड़वाया

मंत्री के अपहरण करने के बाद आतंकियों ने जेल में बंद अपने साथियों के रिहाई की मांग की। उसके बाद ही मंत्री को छोड़ने के लिए कहा। मंत्री के साथ-साथ कुछ पर्यटकों को भी आतंकियों ने किडनैप कर लिया था। जिन आतंकियों की रिहाई की मांग की गई थी, वो काफी खतरनाक बताए जाते हैं।

पाकिस्तान नें मंत्री को आतंकियों ने किया अगवा

पाकिस्तान में आतंकियों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए एक मंत्री को ही किडनैप कर लिया। आतंकियों ने ऐसा जाल बिछाया कि मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी फंसे के फंसे रह गए। मंत्री के साथ-साथ आतंकियों ने कुछ पर्यटकों को भी अगवा कर लिया था।

घटना पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की है। गिलगित-बाल्टिस्तान से जोड़ने वाली सड़क पर आतंकी पहले से ही घात लगाए बैठे थे, उनके पास मंत्री को लेकर पुख्ता जानकारी थी, कि वो कब और कहां से गुजरेंगे। मंत्री जैसे ही आतंकियों की रेंज में आए, आतंकियों ने उन्हें सड़क के दोनो ओर से घेर लिया। इस दौरान कुछ पर्यटक भी उनकी चंगुल में फंस गए।

इसके बाद सरकार के सामने डिमांड रखी गई कि जेल में बंद उन आतंकियों को रिहा किया जाए, जो उनके साथी थे। इन आतंकियों में वो आतंकी भी शामिल था, जिसने नंगा पर्वत इलाके में विदेशी नागरिकों की भीषण हत्या की थी। साथ ही कई अन्य आतंकी घटनाओं में ये शामिल थे।

End Of Feed