रहस्यमयी तरीके से पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियार, अमेरिकी वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला दावा

Pakistan Nuclear Weapons: अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पास तकरीबन 170 परमाणु हथियारों का भंडार है जो मौजूदा वृद्धि दर के हिसाब से 2025 तक करीब 200 तक बढ़ सकता है।

पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु ताकत

Pakistan Nuclear Weapons: पाकिस्तान भले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो, यहां की जनता दाने-दाने को मोहताज हो और लोग सड़क पर आंदोलन कर रहे हों, लेकिन इन सबसे बेपरवाह यहां की सरकार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटी है। अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तान गुपचुप और रहस्यमयी तरीके से अपनी परमाणु ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है।

अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पास तकरीबन 170 परमाणु हथियारों का भंडार है जो मौजूदा वृद्धि दर के हिसाब से 2025 तक करीब 200 तक बढ़ सकता है। अमेरिकी वैज्ञानिक के इस दावे ने कई देशों को हैरान कर दिया है।

न्यूक्लियर नोटबुक में किया गया दावा

अमेरिका के 'बुलेटिन ऑफ अटॉमिक साइंटिस्ट्स' में 11 सितंबर को प्रकाशित स्तंभ 'न्यूक्लियर नोटबुक' में यह चौंकाने वाला दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि हमारा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियारों का भंडार है। अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान जताया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे लेकिन तब से कई नयी हथियार प्रणालियां तैनात और विकसित की गयी हैं जिससे आकलन बढ़ गया है।

End Of Feed