पाकिस्तान में आधी रात को नेशनल असेंबली भंग, 90 दिन के अंदर होंगे चुनाव

Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार और दो दिन सत्ता में रह सकती थी। दरअसल, इस संसद का पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं।

Shehbaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

तस्वीर साभार : भाषा
Pakistan News: पाकिस्तान में आधी रात को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया गया। राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर संसद का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही उसे भंग कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान में आम चुनावों का रास्ता भी खुल गया है। बता दें, समय से पहले संसद भंग होने की दिशा में अब पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग 90 दिन के अंदर चुनाव कराएगा।
निचले सदन को भंग करने के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की थी।

11 अगस्त को संसद भंग करता चाहती थी शरीफ सरकार

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार और दो दिन सत्ता में रह सकती थी। दरअसल, इस संसद का पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं। ऐसे में शरीफ सरकार 11 अगस्त को संसद भंग करना चाहती थी, लेकिन उसका मानना है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी के पूर्व नेता राष्ट्रपति अल्वी निचले सदन को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी करने से इनकार कर सकते हैं।

देर रात प्रधानमंत्री शहबाज ने भेजा पत्र

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति अल्वी को नेशनल असेंबली भंग करने के लिए एक पत्र भेजा, जिससे कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो सकेगी। राष्ट्रपति अल्वी या तो नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी कर सकते हैं या इसमें 48 घंटे की देरी कर सकते हैं। नेशनल असेंबली समय से पहले भंग होने की सूरत में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराएगा। यदि नेशनल असेंबली ने अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा कर लिया होता, तो चुनाव 60 दिनों के भीतर कराए जाते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited