Holi पर PAK के पूर्व PM ने 'दीये' संग दी बधाई, मजे ले पूछने लगे ट्रोल- इसे अब क्यों जला रहे मियां साहब?

Nawaz Sharif Holi Tweet: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर इस पोस्ट के चलते यूजर्स पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को यह हिदायत देते नजर कि कम से कम वह तो त्यौहारों में फर्क करना समझें।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने यह ट्वीट किया था, जिसे लेकर वह ट्रोल हुए। (फोटोः आईएएनएस/टि्वटर)

Nawaz Sharif Holi Tweet: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ होली पर बधाई देने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हो गए। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर होली से जुड़े शुभकामना संदेश में दिवाली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले दीया से जुड़ा इमोजी (क्रिएटिव आर्ट) इस्तेमाल किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इसी बात को लेकर न केवल आईना दिखाने की कोशिश की बल्कि जमकर उनके मजे भी लिए।

संबंधित खबरें

दरअसल, छह मार्च 2023 को उन्होंने यह ट्वीट किया था। हैपी होली लिखते हुए उन्होंने दीये का इमोजी यूज किया था। आम तौर पर दीये का इस्तेमाल अंधेरा हटाने के लिए और दीपावली के दौरान जश्न के बीच किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी लोग आम तौर पर दिवाली के बधाई संदेश में इस इमोजी को प्रयोग करते हैं, मगर शायद शरीफ इस बात का भेद न कर पाए कि इस दीये का कब और कहां इस्तेमाल करना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed