Pakistan Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी, 21 की मौत, 30 घायल

Quetta pakistan railway station blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है वहां क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट हुआ है जिसमें 21 की मौत और 30 घायल बताए जा रहे हैं।

विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी (फाइल फोटो)

Quetta railway station blast: पाकिस्तान में क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर सामने आई है।जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।

विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री प्रस्थान की तैयारी कर रहे थे। अधिकारियों का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। रेलवे अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी, रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशन की सामान्य भीड़ को देखते हुए, महत्वपूर्ण हताहत होने का खतरा अधिक है।

बचाव और सुरक्षा टीमों ने तुरंत घटना पर प्रतिक्रिया दी और शवों और घायलों को चिकित्सा के लिए क्वेटा के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। कुछ घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में भी चल रहा है।

End Of Feed