Imran khan:'इमरान खान और बुशरा बीबी के बीच अवैध संबंध थे', मनेका के पूर्व पति के नौकर का दावा

खावर फरीद मनेका के नौकर ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा, ''वह उस समय कई बार चश्मदीद गवाह था, जब खान और बुशरा बीबी मेनका के आवास पर यौन संबंध बना रहे थे।''

बुशरा बीबी के थे इमरान खान के साथ 'अवैध संबंध' ऐसा दावा किया जा रहा है

बुशरा बीबी के साथ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की शादी को उनके पूर्व पति खावर फरीद मनेका ने पाकिस्तानी अदालतों में चुनौती दी है। खावर फरीद मनेका के नौकर ने आरोप लगाया है कि बुशरा बीबी के इमरान खान के साथ अवैध संबंध थे और दोनों किसी बहाने मनेका के आवास पर बंद कमरे में मिलते थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खावर फरीद मनेका के एक पुराने कर्मचारी मुहम्मद लतीफ़ सिविल जज के सामने पेश हुए। जहां उन्होंने दावा किया कि पीटीआई के पूर्व अध्यक्ष बुशरा बीबी के घर आते थे और दोनों एक साथ एक कमरे में जाते थे।उन्होंने कहा, "खावर फरीद मनेका मुझे कमरे में जाने और उन पर नजर रखने के लिए कहते थे। लेकिन, जब मैं कमरे में जाता था तो दोनों मुझे गालियां देते थे और बाहर जाने के लिए कहते थे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed