पाकिस्तान: इमरान खान ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान, राष्ट्रपति चुनाव को बताया असंवैधानिक

Pakistan News: इमरान खान पहले ही दावा कर चुके हैं कि आठ फरवरी का चुनाव सभी तरह की धांधलियों का जनक है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को जनादेश चोर करार दिया है।

Imran Khan

इमरान खान

Pakistan News: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए शनिवार हुए चुनाव को असंवैधानिक करार दिया है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से रविवार को चुनावी डकैती के खिलाफ देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। बता दें, आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।

आसिफ अली जरदारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (PKMP) के प्रमुख महमूद खान अचकजई को हराया। अचकजई को सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) ने मैदान में उतारा था जिसे इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

आम चुनावों पर भी उठा चुके हैं सवाल

इमरान खान पहले ही दावा कर चुके हैं कि आठ फरवरी का चुनाव सभी तरह की धांधलियों का जनक है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को जनादेश चोर करार दिया है। पीएमएल-एन के उम्मीदवार शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के लगभग एक हफ्ते बाद पीपीपी के सह-अध्यक्ष और पीपीपी और पीएमएल-एन के संयुक्त उम्मीदवार जरदारी ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव जीता तो खान ने इसकी कड़ी आलोचना की। इमरान खान ने दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि देश सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों - शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को क्रमशः प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं करेगा।

आज पीटीआई कार्यकर्ता करेंगे विरोध प्रदर्शन

पीटीआई के प्रवक्ता रऊफ हसन ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी लोग अपनी इच्छा के विरुद्ध कभी भी सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों को देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। हसन ने कहा, चोरों द्वारा चुराए गए जनादेश को वापस पाने के लिए पीटीआई अपने प्रिय नेता इमरान खान के आह्वान पर रविवार को देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।

इमरान खान से उनकी मंजूरी के बाद ही किसी को मिलने दिया जाए : अदालत

उधर, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी)ने अडियाला जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह वहां कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उन्हें ही मिलने दे जिनके नाम की मंजूरी उन्होंने दी है। मीडिया में शनिवार को आई खबर में यह जानकारी दी गई। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक आईएचसी के न्यायाधीश सरदार इजाज इशाक खान अडियाला जेल अधीक्षक के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं उमर अयूब, असद कैसर और अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिन्होंने संकटों में घिरे पार्टी नेता खान से मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी। जेल अधीक्षक असद वाराइच ने शुक्रवार को अदालत की अवमानना मामले पर एक लिखित जवाब में अदालत को सूचित किया कि दो दिन पहले जेल के पीछे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। वाराइच ने कहा कि तलाशी अभियान गत दिन भी जारी रहा, इसलिए पीटीआई संस्थापक के साथ किसी को मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी गई।

(एजेंसी इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited