Pakistan News: इमरान खान की बहन ने बुशरा बीबी की मेडिकल जांच के लिए कोर्ट में दायर की याचिका

imran khan pakistan news: पिछले हफ्ते इमरान की पार्टी ने बुशरा बीबी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए दावा किया था कि उनकी जान को 'गंभीर खतरा' है।

bushra bibi

इमरान की पार्टी ने बुशरा बीबी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई

Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर खान की पत्नी बुशरा बीबी का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की अपील की है।बुशरा बीबी को उनके पति के घर में कैद रखा गया है जबकि इमरान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि बुशरा बीबी को "एक सप्ताह पहले रसायन युक्त भोजन दिया गया था, जिससे उनके गले और पेट में जलन महसूस हो रही है।'

Pakistan News: पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन? जेल से नवाज शरीफ की नींद उड़ा रहे इमरान खान

जेल में बंद इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी 'अस्वस्थ हैं और वह खाना नहीं खा पा रही हैं।' पार्टी ने यह भी कहा कि अधिकारी उन्हें उपचार मुहैया नहीं करा रहे हैं।खान की बहन उज्मा खान ने अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया कि शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ असीम यूसुफ को जेल के डॉक्टर की उपस्थिति में बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने की अनुमति दी जाए।

शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल इमरान खान द्वारा स्थापित एक धर्मार्थ संगठन द्वारा चलाया जाता है।पार्टी ने अदालत में दायर याचिका की तस्वीरें भी साझा कीं। पिछले महीने, तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जवाबदेही अदालत द्वारा दंपति को 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद से बुशरा बीबी जेल में हैं।

एजेंसी इनपुट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited