Iddat Case: 'इद्दत मामले' में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी की सजा बरकरार

Imran Khan Bushra Bibi Iddat Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक मुश्किलों के साथ ही पारिवारिक दिक्कतें भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बी

मुख्य बातें
  1. इस फैसले से जेल में बंद दंपति की रिहाई की कोशिशों को झटका लगा है
  2. पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं
  3. जबकि उनकी पत्नी बुशरा भी कई मुकदमों का सामना कर रही हैं

Imran Khan Bushra Bibi Iddat Case: पाकिस्तान की एक जिला अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्हें अवैध निकाह मामले में मिली सजा को निलंबित करने का अनुरोध किया गया था।दंपति को जिला और सत्र न्यायालय ने तीन फरवरी को मामले में सात-सात साल कारावास और 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

इस मामले को आमतौर पर इद्दत मामले के तौर पर जाना जाता है। इद्दत वह अवधि होती है जो मुस्लिम महिला को पति के निधन या तलाक के बाद दूसरी शादी करने से पहले बितानी होती है।

'दंपति की ओर से दाखिल याचिका खारिज की जाती '

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अफजल मजोका ने मामले की सुनवाई करने के बाद फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया था।न्यायाधीश ने खचाखच भरे अदालत कक्ष में बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया कि दंपति की ओर से दाखिल याचिका खारिज की जाती है। इस फैसले से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद दंपति की रिहाई की कोशिशों को झटका लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जबकि उनकी पत्नी बुशरा भी कई मुकदमों का सामना कर रही हैं।

End Of Feed